BSSC CGL 2025: इन पदों पर होगी भर्ती
सहायक शाखा अधिकारी – 392 पद
योजना सहायक – 125 पद
मलेरिया निरीक्षक – 30 पद
सचिवालय सहायक – 385 पद
लेखा परीक्षक (सहकारिता विभाग) – 97 पद
लेखा परीक्षक (लेखा परीक्षा निदेशालय) – 352 पद
CGL 2025: शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा (1 अगस्त 2025 को आधार मानकर तय की जाएगी। सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए उम्र सीमा 21 से 37 वर्ष, सामान्य वर्ग (महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष, ओबीसी/बीसी (पुरुष व महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष और एससी/एसटी (सभी अभ्यर्थी) के लिए अधिकतम 42 वर्ष तय किया गया है।
BSSC CGL 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
BSSC CGL 2025 में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों के आधार पर होगा ,जिसमेंप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपया रखा गया है। जबकि मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त 2025 को की थी।