BSF HCM Result 2025: इतने उम्मीदवारों को मिली सफलता
इस रिजल्ट में ASI (Steno/Combatant Steno) पदों के लिए 8,526 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं HC (Min/Combatant Min) in CAPFs और Havildar (Clerk) in AR के लिए 2,67,041 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। अब इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा (Round 2) में शामिल होना होगा।
BSF Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर भर्ती से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल खुलने के बाद उसमें अपना रोल नंबर खोजें।