BPSC: इन पदों पर होगी भर्ती
सिविल इंजीनियर: 984 पद (इनमें से 324 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं)
मैकेनिकल इंजीनियर: 36 पद (8 पद महिलाओं के लिए)
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 4 पद
BPSC Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर और फुल-टाइम डिग्री होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देखना चाहिए।
BPSC AE Recruitment 2025 Notification: आयु सीमा (1 अगस्त 2024 के अनुसार)
आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु, सामान्य पुरुष के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) व सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय किया गया है। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष व महिला) के लिए 42 वर्ष है।
BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करें।
ऑनलाइन “एप्लिकेशन फॉर्म” भरें और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
उसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।