scriptBihar Home Guard Vacancy: पटना जिले में अब तक इतने अभ्यर्थी सफल घोषित, जानें कई अन्य जिलों का हाल | Bihar Home Guard Vacancy successful candidates in Patna district so far Bihar Home Guard Physical Test result | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Vacancy: पटना जिले में अब तक इतने अभ्यर्थी सफल घोषित, जानें कई अन्य जिलों का हाल

Bihar Home Guard: बिहार होमगार्ड फिजिकल परीक्षा का रिजल्ट जिले के ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है। रोजाना तारीख के अनुसार चयनित उम्मीदवार जारी किये जाते हैं।

पटनाMay 22, 2025 / 12:30 pm

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Vacancy

Bihar Home Guard Physical Test, Pic Credit-X/@Saran_dm

Bihar Home Guard Physical Test: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के कई जिलों में चल रहा है। अब तक 28 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं, वहां तय शेड्यूल के अनुसार टेस्ट का आयोजन निर्धारित सेंटर पर किया जा रहा है। कई जिलों में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तो कई जिलों में यह प्रक्रिया जारी है। फजिकल टेस्ट के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों के नाम भी दिन के अनुसार जारी किये जा रहे हैं। अब तक कई जिलों में सफल अभ्यर्थियों के नाम जारी हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: 10 अगस्त से पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के निर्देश, जानें कब जारी होगी नोटिफिकेशन

Bihar Home Guard Vacancy: पटना में अब तक इतने अभ्यर्थी हुए सफल


पटना जिले में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो चुकी है। जो 16 जुलाई तक चलने वाली है। इस परीक्षा में कल यानी 21 मई 2025, बुधवार को 152 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। अबतक कुल पटना जिले में 677 अभ्यर्थी सफल घोषित किये जा चुके हैं। राजधानी पटना में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

Bihar Home Guard Recruitment: छपरा और पूर्णिया में इतने उम्मीदवार सफल


होमगार्ड भर्ती टेस्ट में छपरा जिले की बात करें तो कल यानी 21 मई 2025, बुधवार को 271 उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए। 1600 मीटर दौड़ के बाद 299 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिसमें से 28 उम्मीदवार सीना माप और मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाएं, इसलिए उनकी छंटनी हो गई। इसके साथ ही पूर्णिया जिले में 17 मई तक 4388 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे।

Bihar Home Guard Physical Test: अपने जिले का देख सकते हैं परिणाम


बिहार होमगार्ड फिजिकल परीक्षा का रिजल्ट जिले के ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है। रोजाना तारीख के अनुसार चयनित उम्मीदवार जारी किये जाते हैं। इसे कोई भी उम्मीदवार या नागरिक देख सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देखे जा सकते है।
उदाहरण के लिए अगर आप पटना जिले से हैं, तो पटना जिले के आधिकारिक वेबसाइट चले जाएं।

किसी भी जिले को जिले के नाम के साथ NIC लगाकर आधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है। जैसे(Patna NIC)
साथ ही गूगल पर Patna NIC.in की मदद से भी वेबसाइट देखी जा सकती है।

आधिकारिक वेबसाइट पर Notice या संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद Home Guard Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने डेट-वाइज परिणाम का pdf सामने आ जाएगा।

कई बार मेन वेबसाइट पर ऑप्शन नहीं दिखने या परिणाम लिंक नहीं मिलने के केस में पूछताछ नंबर या होमगार्ड के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Vacancy: पटना जिले में अब तक इतने अभ्यर्थी सफल घोषित, जानें कई अन्य जिलों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो