Bihar Home Guard Vacancy: पटना में अब तक इतने अभ्यर्थी हुए सफल
पटना जिले में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो चुकी है। जो 16 जुलाई तक चलने वाली है। इस परीक्षा में कल यानी 21 मई 2025, बुधवार को 152 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। अबतक कुल पटना जिले में 677 अभ्यर्थी सफल घोषित किये जा चुके हैं। राजधानी पटना में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही है।
Bihar Home Guard Recruitment: छपरा और पूर्णिया में इतने उम्मीदवार सफल
होमगार्ड भर्ती टेस्ट में छपरा जिले की बात करें तो कल यानी 21 मई 2025, बुधवार को 271 उम्मीदवार योग्य घोषित किए गए। 1600 मीटर दौड़ के बाद 299 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिसमें से 28 उम्मीदवार सीना माप और मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाएं, इसलिए उनकी छंटनी हो गई। इसके साथ ही पूर्णिया जिले में 17 मई तक 4388 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे।
Bihar Home Guard Physical Test: अपने जिले का देख सकते हैं परिणाम
बिहार होमगार्ड फिजिकल परीक्षा का रिजल्ट जिले के ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है। रोजाना तारीख के अनुसार चयनित उम्मीदवार जारी किये जाते हैं। इसे कोई भी उम्मीदवार या नागरिक देख सकते हैं। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम देखे जा सकते है।