AIIMS NORCET 9: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास बी.एससी ऑनर्स नर्सिंग / बी.एस नर्सिंग या बी.एससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा और न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष तक की छूट।
AIIMS Nursing Officer Vacancy: चयन प्रक्रिया और वेतनमान
इस भर्ती के लिए चयन दो चरणों में होगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है।कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), 90 मिनट की परीक्षा अवधि
20 प्रश्न सामान्य ज्ञान और योग्यता से
80 प्रश्न नर्सिंग पाठ्यक्रम से
गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी मुख्य परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।
वेतन की बात करें तो पे-बैंड-2 (9300–34800 रुपये), ग्रेड पे 4600 रुपये के अनुसार सैलरी मिलेगी।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC वर्ग: ₹3000SC/ST/EWS वर्ग: ₹2400
दिव्यांग उम्मीदवार:कोई शुल्क नहीं
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।