scriptट्रक की चपेट में आए बारातियों की दर्दनाक मौत, घर के इकलौते चिराग समेत, दुल्हन के नाना की मौत, विदाई से पहले उठी अर्थी | Uncontrolled Truck Hit Barati Vehicle 4 Dead Many Injured In Dungarpur Road Accident Update | Patrika News
डूंगरपुर

ट्रक की चपेट में आए बारातियों की दर्दनाक मौत, घर के इकलौते चिराग समेत, दुल्हन के नाना की मौत, विदाई से पहले उठी अर्थी

Uncontrolled Truck Hit Vehicle: ट्रक की चपेट में आने से घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया है। हादसे में बोडीगामा बड़ा निवासी भावेश पुत्र बादर पाटीदार की भी मौत हो गई है।

डूंगरपुरMay 19, 2025 / 12:26 pm

Akshita Deora

मृतकों और हादसे की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Road Accident: डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के पिण्डावल- बोडीगामा मार्ग पर हिलावाड़ी के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने शादी समारोह से लौट रहे कई बारातियों को चपेट में ले लिया है। इससे 4 जनों की मौत हो गई है। वहीं, 12 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों का चिकित्सालय में उपचार जारी हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार बोडीगामा बड़ा निवासी भावेश पाटीदार की बारात शनिवार को पिण्ड़ावल गई थी। रात करीब साढे बारह बजे सभी बाराती अपने अपने वाहन से गांव लौट रहे थे। रास्ते में हिलावड़ी मंदिर के समीप एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस पर सभी बाराती वहां रूके हुए थे। इस दौरान पिण्ड़ावल की तरफ से तेज गति से एक ट्रक आया और सभी वाहनों को चपेट में ले लिया। ट्रक के अनियंत्रित होकर टक्कर से अफरा-तफरी मच गई।
Accident
भावेश पाटीदार, लवजी पाटीदार, सविता पाटीदार, डायालाल पाटीदार (फोटो-पत्रिका)
ट्रक की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। वहीं, मौके पर बोडीगामा बड़ा निवासी सविता पत्नी अमरजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार पुत्र मानजी पाटीदार, भावेश पुत्र बादर पाटीदार व सरोदा निवासी लवजी पुत्र देवेंग पाटीदार की मौत हो गई।
इधर, सूचना पर साबला थाना पुलिस पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं दो शव सागवाड़ा और दो शव के डूंगरपुर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर रविवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन मौके पर पहुंचे एवं हादसे की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

Jhalawar: SRG अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में भीषण आग से मची अफरा-तफरी; 70 मरीजों को तत्काल बाहर निकाला

साबला थाना क्षेत्र का मामला

साबला थाना क्षेत्र के पिण्ड़ावल बोडीगामा मार्ग के हिलावड़ी मंदिर के समीप एक ट्रक ने कई जनों को चपेट में ले लिया। इससे बोडीगामा बड़ा व सरोदा गांव में मातम छा गया है। जिन घरों में नवासी की शादी को लेकर खुशियां थी, वो हादसे के बाद गम में बदल गई।
Accident
सड़क हादसे के बाद पुलिस की ओर से जब्त ट्रक। (फोटो-पत्रिका)

बारात के बाद सुबह नवासी की विदाई में होना था शामिल

नवासी की विदाई से पहले नाना की अर्थी उठी, जिससे माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि सरोदा निवासी लवजी पुत्र देवेंग पाटीदार के पांच बच्चे है। इसमें दो लडके व तीन लडकियां है। इनमें से राधा की बच्ची सेजल का शनिवार को विवाह था। नवासी के विवाह कार्यक्रम में लवजी सहित पूरा परिवार शामिल हुआ था। विवाह के बाद रात को सभी अपने वाहनों से घर जा रहे थे कि रास्ते हिलावड़ी मंदिर के समीप एक ट्रक ने लवजी सहित कई जनों को चपेट में ले लिया। इससे लवजी की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने यह बताया कि मृतक लवजी की नवासी का विदाई कार्यक्रम रविवार सुबह होना था। लेकिन इस हादसे में विदाई कार्यक्रम मातम में बदल गया है।

घर का बुझ गया चिराग

ट्रक की चपेट में आने से घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया है। हादसे में बोडीगामा बड़ा निवासी भावेश पुत्र बादर पाटीदार की भी मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि भावेश अपने माता -पिता की इकलौती संतान था। भावेश के पिता गुजरात में कार्यरत है और भावेश तहसील में निजी कार्य करता था। भावेश भी शादी के बाद अपने घर आ रहा था और अनियंत्रित ट्रक ने उसे भी चपेट में ले लिया था।
Accident
 घटना की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक। (फोटो-पत्रिका)

यह हुए घायल

हादसे में विशाल पुत्र हरीश पाटीदार, अमरजी पुत्र धूलजी पाटीदार, बादल पुत्र मोगजी पाटीदार, डायालाल पुत्र रतनजी पाटीदार, जयेश पुत्र राजु पाटीदार, रतनलाल, भगवानलाल सहित 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
Accident
सड़क के किनारे उतरी जीप (फोटो-पत्रिका)

विद्युत पोल के तार टूटे

इधर, हादसे में तेज गति से ट्रक विद्युत पोल से भी जा टकराया, जिससे पोल के दो टुकड़ें हो गए। विद्युत केबल टूट कर सडक़ पर गिर गई। इस पर वहां मौजूद लोगों ने विद्युत निगम को सूचना दी और लाइनों को बंद करवाया। निगम ने भी समय रहते लाइनों को बंद कर दिया अन्यथा चालू केबल से बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Dungarpur / ट्रक की चपेट में आए बारातियों की दर्दनाक मौत, घर के इकलौते चिराग समेत, दुल्हन के नाना की मौत, विदाई से पहले उठी अर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो