scriptराजस्थान के इस जिले में मची सनसनी, पेड़ से लटकी मिली दो युवकों की लाश | two dead bodies found in Dungarpur district of Rajasthan | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान के इस जिले में मची सनसनी, पेड़ से लटकी मिली दो युवकों की लाश

सागवाड़ा-आसपुर मुख्य मार्ग से लगभग 100 से 200 मीटर अंदर खेतों में पेड़ से लटके शव को लोगों ने देखा। जिसके बाद पुलिस चौकी में सूचना दी

डूंगरपुरMay 15, 2025 / 04:46 pm

Santosh Trivedi

dungarpur samachar
डूंगरपुर/सरोदा। थाना क्षेत्र के पाड़वा व सेमलिया पंड्या के दो अलग अलग क्षेत्रों में दो युवाओं के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे एवं जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पाडवा गांव के ननोमा फला में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली।
सागवाड़ा-आसपुर मुख्य मार्ग से लगभग 100 से 200 मीटर अंदर खेतों में पेड़ से लटके शव को लोगों ने देखा। जिसके बाद पुलिस चौकी में सूचना दी। मृतक की पहचान प्रकाश ताजु बरण्डा निवासी कराडा वाडा के रूप में की गई। मृतक शादीशुदा था और उसकी शादी ओड गांव के हनेला में हुई थी।
मृतक के भाई देवीलाल पिता ताजू व परिजनों ने कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी हैं। इधर हेड कांस्टेबल सुखलाल परमार, हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन सिंह, प्रतीक आदि ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। कार्रवाई के दौरान पाड़वा सरपंच जगन्नाथ ननोमा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

बेटे के DNA टेस्ट से अवैध संबंध की खुलने वाली थी पोल, सिपाही के प्रेम में फंसी टीचर ने IB अधिकारी की कराई हत्या

इधर, एक अन्य मामला ग्राम पंचायत सेमलिया पंड्या के वन क्षेत्र में स्थित धानी वगैरी का हैं। जहां भी एक अन्य युवक का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। थानेदार भुवनेश चौहान ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त सतीश पुत्र मनसुख रोत निवासी सेमलिया पंड्या के रूप में की गई हैं। शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान के इस जिले में मची सनसनी, पेड़ से लटकी मिली दो युवकों की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो