scriptकार्मिकों की टकराई स्कूटी, पति पर मारपीट का आरोप | Scooty of workers collided, husband accused of assault | Patrika News
धौलपुर

कार्मिकों की टकराई स्कूटी, पति पर मारपीट का आरोप

शहर में मचकुण्ड चौराहे स्थित विद्युत निगम कार्यालय के बाहर विद्युत निगम के दो कार्मिकों की स्कूटी आपस में भिड़ गई। घटना को लेकर एक स्कूटी पर सवार विद्युत कर्मचारी के पति ने दूसरे विद्युत कर्मचारी के साथ हाथापाई कर दी। जिस पर दोनों विद्युत कर्मचारी भिड़ गए और मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने दोनों स्कूटी को कब्जे में लिया है।

धौलपुरAug 20, 2025 / 07:32 pm

Naresh

कार्मिकों की टकराई स्कूटी, पति पर मारपीट का आरोप Scooty of workers collided, husband accused of assault
– मचकुंड चौराहे पर विद्युत निगम कार्यालय के बाहर की घटना

धौलपुर. शहर में मचकुण्ड चौराहे स्थित विद्युत निगम कार्यालय के बाहर विद्युत निगम के दो कार्मिकों की स्कूटी आपस में भिड़ गई। घटना को लेकर एक स्कूटी पर सवार विद्युत कर्मचारी के पति ने दूसरे विद्युत कर्मचारी के साथ हाथापाई कर दी। जिस पर दोनों विद्युत कर्मचारी भिड़ गए और मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने दोनों स्कूटी को कब्जे में लिया है।
विद्युत कर्मचारी ने बताया कि शाम को कार्यालय से छुट्टी के बाद वह कर्मचारी से मिलने के लिए आया था। वह निगम कार्यालय के बार बाहर खड़े थ। इसी दौरान एक महिला कार्मिक पति के साथ स्कूटी लेकर कार्यालय से बाहर निकली। इस दौरान महिला कर्मचारी की स्कूटी दूसरी स्कूटी से टकरा गई। जिस पर विवाद हो गया। महिला कर्मचारी के साथ मौजूद उसके पति ने दूसरी स्कूटी पर सवार विद्युत कर्मचारी से तनातनी हो गई और मारपीट कर दी। उधर, महिला कर्मचारी ने विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। हंगमा की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों स्कूटी को थाने ले गए। साथ ही दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।

Hindi News / Dholpur / कार्मिकों की टकराई स्कूटी, पति पर मारपीट का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो