शहर में गत 13-14 अगस्त की देर रात हुई भारी बरसात से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है। बाड़ी, सैंपऊ और ओडेला रोड पर कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सैंपऊ रोड, नर्सरी और पोखरा की तरफ कॉलोनियों के आम रास्ते पानी से डूबे हुए हैं। लोग अंदाजे के अनुसार आवागमन कर रहे हैं।
धौलपुर•Aug 17, 2025 / 11:36 am•
Naresh
Hindi News / Dholpur / बारिश में डूबे रास्ते, रात में निकलने कतरा रहे लोग