ये भी पढें –
बंद था AC…गर्मी से बेहाल हुए सीएम मोहन यादव, नेताओं के भी छूटे पसीने, मचा बवाल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर
पुर्नविवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विधवा(Widow Remarriage) की दोबारा शादी पर दो लाख रुपए देने की घोषणा की। किसान सम्मान निधि और संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की। सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले सीएम कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में भी पहुंचे। शाजापुर के कालापीपल में भी नए वर-वधू को उन्होंने आशीष दिया।
ये भी पढें
– आज एमपी में होंगी 60 हजार से ज्यादा शादियां, करोड़ों के कारोबार का अनुमान कांग्रेस पर निशाना
उमरबन में सीएम(CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बोले- कांग्रेस ने हमेशा देश के लोगों से झूठ बोला है। किसान, गरीब, आदिवासी और महिलाओं की कभी चिंता नहीं की। 55 साल देश में राज किया। फिर भी पता नहीं क्यों धार के लोगों का कांग्रेस से मोह खत्म नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंदर के बच्चे को सीने से कितना भी चिपका लो, उससे होने वाला कुछ नहीं। कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो रही है।
माइक्रो सिंचाई परियोजना की रखी नींव
- 1869 करोड़ की धार माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन।
- धार-पीथमपुर क्षेत्र में नर्मदा के पानी से 55 हजार हेक्टेयर में सिंचाई।
- 183 गांवों के 1 लाख 3 हजार 939 किसानों को फायदा होगा।