scriptएमपी में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत | Four youths died in a major road accident on Indore-Ahmedabad National Highway in dhar mp | Patrika News
धार

एमपी में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत

mp news: मध्य प्रदेश में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तिरला-बोधवाडा के बीच हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई। यह चारों युवक एक ही जगह के रहने वाले थे।

धारApr 28, 2025 / 10:49 am

Akash Dewani

Four youths died in a major road accident on Indore-Ahmedabad National Highway in dhar mp
major road accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार के तिरला थाना क्षेत्र के बोधवाड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार खड़े वाहन से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक झाबुआ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक, चारों युवक झाबुआ से धार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक भारी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर खड़े भारी वाहनों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़े –सीएम मोहन यादव ने 4 नई नीतियों का किया ऐलान, स्पेसटेक और सेमीकंडक्टर पर दिया जाएगा जोर

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही तिरला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Dhar / एमपी में बड़ा सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो