Road Accident: दोनों की उम्र महज 17-18
जानकारी के अनुसार हादसा तेलिनसत्ती गांव के पास हुआ हादसा। मृतक राहुल 17 साल और कन्हैया 18 साल अपने दोस्तों के साथ धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राहुल और कन्हैया की मौत हो गई। जबकि 17 वर्षीय मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों में आक्रोश
दो लड़कों की मौत देख लोगों का आक्रोश बढ़ गया। आसपास के रहवासियों का कहना है कि कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चालते हुए तीन लड़कों को अपनी चपेट में लिया। जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीनों को कुचलने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं आरोपी कार चालक की पतासाजी में जुट गई है।