scriptयूपी में थाने का यह हाल…कप्तान के औचक निरीक्षण में 15 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले | Patrika News
देवरिया

यूपी में थाने का यह हाल…कप्तान के औचक निरीक्षण में 15 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले

देवरिया जिले के पुलिस विभाग में हैरान करने वाला वाकया हुआ है, यहां गौरीबाजार थाना में तैनात पंद्रह पुलिसकर्मी कप्तान के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले, इसके बाद तो हड़कंप मच गया।

देवरियाAug 05, 2025 / 01:12 am

anoop shukla

Up news, Deoria news, deoria police

फोटो सोर्स: पत्रिका, SP ke निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पंद्रह पुलिसकर्मी

देवरिया जिले में वर्दीधारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई है कि कानून व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता था। पुलिस विभाग जो कि अनुशासित फोर्स है वहां अगर पुलिसकर्मियों की लापरवाही चलेगी तो फिर लॉ एंड ऑर्डर का भगवान ही मालिक है। इसी क्रम में SP विक्रांत वीर ने अचानक गौरी बाजार थाने का निरीक्षण किया यहां की हालत देख कप्तान का भी माथा ठनक गया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अनुपस्थित पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

SP के निरीक्षण में गायब मिले थाने में तैनात पंद्रह पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई 2025 को SP विक्रांत वीर ने थाना गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की रोल कॉल की। इस प्रक्रिया में कुल 15 पुलिसकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों में 3 सब इंस्पेक्टर, 2 मुख्य आरक्षी और 7 आरक्षी (पुरुष) शामिल थे। इसके अलावा 1 महिला मुख्य आरक्षी और 2 महिला आरक्षी भी अनुपस्थित थीं।

SP ने वेतन में कटौती का दिया आदेश

SO गौरीबाजार नन्दा प्रसाद ने अनुपस्थित पुलिसकर्मियों की सूची और उनके स्पष्टीकरण SP देवरिया को प्रस्तुत किए। अधिकतर पुलिसकर्मियों ने व्यक्तिगत कारण, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें या अन्य कार्य का हवाला दिया। लेकिन SP ने इन स्पष्टीकरणों को संतोषजनक नहीं माना। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने “कार्य नहीं तो दाम नहीं” के सिद्धांत को लागू करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों के वेतन में कटौती के आदेश दिए।

आगे भी होते रहेंगे औचक निरीक्षण, नहीं बक्शे जाएंगे लापरवाही पुलिसकर्मी

इस गंभीर लापरवाही पर SP ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यक्षमता और जनता की सुरक्षा के लिए सभी कर्मियों का समय पर ड्यूटी निभाना आवश्यक है। SP ने वार्न किया कि आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज।

Hindi News / Deoria / यूपी में थाने का यह हाल…कप्तान के औचक निरीक्षण में 15 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले

ट्रेंडिंग वीडियो