रविवार को देवरिया रेलवे रूट पर उस समय यात्रियों में खलबली मच गई जब मुंबई से आ रही दादर एक्सप्रेस इंजन खराब होने से देवरिया में चार घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इस समस्या से अन्य ट्रेन भी लेट लतीफी की शिकार हुईं।
देवरिया•Aug 24, 2025 / 11:18 pm•
anoop shukla
फोटो सोर्स: पत्रिका, देवरिया रूट पर इंजन की खराबी से रुकी रही दादर एक्सप्रेस
Hindi News / Deoria / दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंजन फेल, चार घंटे तक रुकी रही…सिंगल रूट पर कई ट्रेनों की टाइमिंग हुई गड़बड़