scriptकम ब्याज पर लोन ने बदल दी जिंदगी, छोटे दुकानदार हुए आत्मनिर्भर | Patrika News
देहरादून

कम ब्याज पर लोन ने बदल दी जिंदगी, छोटे दुकानदार हुए आत्मनिर्भर

केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्‍याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्‍हीं में से एक ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना है। यह फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उत्तराखंड में चमोली जिले में इस योजना का लाभ लेकर लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ ही आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं।

देहरादूनAug 19, 2025 / 09:44 am

Aman Pandey

PM SVANidhi Scheme, Pradhan Mantri SVANidhi Yojana, street vendors loan scheme India, Chamoli street vendors success story, PM SVANidhi beneficiaries Uttarakhand, self-reliant street vendors India, small business loan scheme India, Modi government welfare scheme, economic support for street hawkers, PM SVANidhi after COVID-19, street vendors financial empowerment, Uttarakhand Chamoli PM SVANidhi impact

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बनी छोटे दुकानदारों के लिए सहारा। PC:IANS

पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना से शहरों में रहकर सड़क के किनारे सामान बेचकर गुजर-बसर करने वालों को बहुत लाभ हुआ है। इस योजना से चमोली में भी लोगों को लाभ हुआ है। इस योजना के अंतर्गत देश में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को ऋण देने की व्यवस्था है।

‘पीएम स्वनिधि योजना’ से पटरी व्यापारियों की जिंदगी में आई रोशनी

चमोली के लाभार्थी बताते हैं कि कोविड के बाद उन्हें इस योजना से खास लाभ अर्जित हुआ। नगर पालिका द्वारा उन्हें चिन्हित किया गया, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वह अच्छी आमदनी कर रहे हैं। इस योजना के लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए उनकी मदद की है ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

अब सड़क किनारे दुकानें बन रहीं रोजगार का जरिया

लाभार्थी ऋषि ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि वह फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय कारोबार करने के लिए पैसे की जरूरत थी। उस समय ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि’ योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया था। उसके बाद आसानी से लोन मिल गया। मुझे कम ब्याज दर पर 10 हजार रुपए का लोन मिला।
दुकानदार परमानंद तिवारी और लाभार्थी हरीश ने बताया कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए सभी लाभार्थी केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताते हैं, जिसने यह योजना चलाई।

Hindi News / Dehradun / कम ब्याज पर लोन ने बदल दी जिंदगी, छोटे दुकानदार हुए आत्मनिर्भर

ट्रेंडिंग वीडियो