scriptसावधान : IMD ने दिया 18-19-20-21 मई को मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ट्रिपल अलर्ट, आसमान में होगा बादलों का डेरा | Yellow alert issued for thunderstorm, lightning and storm in Rajasthan on 18-19-20-21 May | Patrika News
दौसा

सावधान : IMD ने दिया 18-19-20-21 मई को मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ट्रिपल अलर्ट, आसमान में होगा बादलों का डेरा

Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है।

दौसाMay 17, 2025 / 04:26 pm

Rakesh Mishra

thunderstorm, lightning and storm in Rajasthan
राजस्थान में इस वक्त तेज गर्मी का दौर चल रहा है। हालांकि प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां के लिए मौसम विभाग ने मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार डुंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद ऐसे जिले हैं, जहां 21 मई तक तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। दरअसल विभाग के अनुसार इन जिलों में 18 से 21 मई तक मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 मई के लिए येलो अलर्ट

वहीं 19 मई को भी राजस्थान के सर्वाधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतागपढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं। यहां भी मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बाड़मेर, बीकानेर और चूरू में 20 मई तक उष्ण लहर चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें

श्रीगंगानगर सबसे गर्म

विभाग के अनुसार राज्य के पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक बारिश राजसमंद के अमेट में 6 मिमी दर्ज की गई। वहीं सर्वाधिकत अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.9 (सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा) दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम निम्नतम तापमान सिरोही में 24.8 डिग्री रहा।

Hindi News / Dausa / सावधान : IMD ने दिया 18-19-20-21 मई को मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी का ट्रिपल अलर्ट, आसमान में होगा बादलों का डेरा

ट्रेंडिंग वीडियो