scriptDausa News: रक्षाबंधन पर एक साथ उठी 2 बहनों की अर्थी, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार; गांव में पसरा सन्नाटा | On the day of Rakshabandhan, the funeral procession of two sisters was raised together | Patrika News
दौसा

Dausa News: रक्षाबंधन पर एक साथ उठी 2 बहनों की अर्थी, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार; गांव में पसरा सन्नाटा

रक्षाबंधन के दिन खोहरी गांव में मातम छा गया, जब सड़क हादसे में मारी गई दो बहनों मोनिका और वेदिका मीना की अर्थियां एक साथ उठीं।

दौसाAug 10, 2025 / 10:49 am

Anil Prajapat

Monika-Meena-Vedika-Meena

मृतका मोनिका और वेदिका मीना। फाइल फोटो: पत्रिका

दौसा। महुवा क्षेत्र के खोहरी गांव की दो बेटियां एक दिन पूर्व कैलाई के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दोनों बेटियों सहित कुल पांच जनों की मौत हो गई थी। जैसे ही खोहरी निवासी मोनिका मीना एवं वेदिका मीना पुत्री मंटु राम मीणा का शव गांव में पहुंचे तो वहां माहौल गमगीन हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बेटियां पढ़ाई में होनहार थी और आगे चलकर पिता एवं परिवार का नाम रोशन करती, लेकिन ईश्वर के आगे सभी नतमस्तक हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों बेटियों के शवों का शनिवार को एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

रक्षाबंधन पर गांव में शोक की लहर

इधर, शनिवार को रक्षाबंधन पर गांव में शोक की लहर छाई रही और सभी ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों बहनों के अलावा तीसरी बहिन की भी परीक्षा थी, लेकिन वह परीक्षा देने हिंडौन की तरफ गई थी। मृतक दोनों बहिन तीसरे एवं चौथे नंबर की थी।

Hindi News / Dausa / Dausa News: रक्षाबंधन पर एक साथ उठी 2 बहनों की अर्थी, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार; गांव में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो