scriptपति की खूनी साजिश, महाकुंभ के बहाने पत्नी को ले गया, चिप्स में जहर मिलाकर खिलाया, फिर हाईवे से कूदा दी कार | husband himself killed his wife, police revealed the truth after three months in Dausa | Patrika News
दौसा

पति की खूनी साजिश, महाकुंभ के बहाने पत्नी को ले गया, चिप्स में जहर मिलाकर खिलाया, फिर हाईवे से कूदा दी कार

सीओ रविप्रकाश ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति ने हत्या की प्लानिंग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाई थी। वह सोशल मीडिया पर अपराध और उससे बचने के तरीकों के वीडियो देखता था।

दौसाMay 17, 2025 / 07:36 pm

Rakesh Mishra

dausa murder

पत्रिका फोटो

Woman murder in Dausa: करीब तीन माह पूर्व हुई महिला के मौत के मामले में शनिवार को राजस्थान की दौसा पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया। दुर्घटना में महिला की मौत होने का मामला जांच के बाद हत्या का सामने आया तथा वारदात को अंजाम देने वाला भी मृतका का पति ही निकला, जिसने हादसे के दिन मामले को दुर्घटना का रूप दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति महेश उर्फ जीतू सैनी निवासी आदर्श बस्ती टोंक फाटक जयपुर को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

नाक-मुंह दबाकर हत्या

दौसा पुलिस वृत्ताधिकारी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी पति महेश गत 18 फरवरी को सुबह महाकुंभ ले जाने के बहाने पत्नी पारुल सैनी को जयपुर से कार से दौसा तक लाया था। इसके बाद सिविल लाइन इलाके में आकर रुका। जहां प्लानिंग के तहत उसने पारुल को चिप्स में जहर मिलाकर खिलाया। इसके बाद उसके नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कार को हाईवे से नीचे कूदा दिया। जहां कार एक गड्ढ़े में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप

आरोपी महेश ने खुद को बेहोश दिखते हुए घायल होने का नाटक किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई थी। जहां डॉक्टर ने पारुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर परिजनों ने शव लिया।

पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट में जहर की बात सामने आई तो पुलिस का शक और गहरा गया। सीओ रवि प्रकाश ने पीहर पक्ष की शिकायत, तकनीकी विश्लेषण, एफएसएल टीम के संकलित साक्ष्य, पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट, गवाहों के बयान आदि से पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी। इसके बाद जब आरोपी से गहन पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हो गया। सीओ ने बताया कि पारुल सैनी की हत्या के मामले में आरोपी पति महेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि घरेलू झगड़े और अलग घर बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद चलता रहता था। ऐसे में आरोपी ने पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचा।
यह वीडियो भी देखें

सोशल मीडिया की मदद से रचा षडयंत्र

सीओ रविप्रकाश ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति ने हत्या की प्लानिंग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाई थी। वह सोशल मीडिया पर अपराध और उससे बचने के तरीकों के वीडियो देखता था। ऐसे में उसने हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने की साजिश रची।
पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए उसने महाकुंभ जाने के लिए मथुरा से प्रयागराज की टिकट भी बुक की थी, ताकि पत्नी को यह विश्वास हो जाए कि दोनों असल में महाकुंभ जा रहे हैं। जयपुर से मथुरा तक कार से जाने के लिए सुबह पत्नी को लेकर घर से निकला था।

Hindi News / Dausa / पति की खूनी साजिश, महाकुंभ के बहाने पत्नी को ले गया, चिप्स में जहर मिलाकर खिलाया, फिर हाईवे से कूदा दी कार

ट्रेंडिंग वीडियो