scriptशादी का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बिखरा शादी का सामान, एक की मौके पर ही मौत | Dausa News: Tractor trolley overturned, one died | Patrika News
दौसा

शादी का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बिखरा शादी का सामान, एक की मौके पर ही मौत

शादी का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

दौसाMay 02, 2025 / 02:13 pm

Santosh Trivedi

dausa news
दौसा। दौसा-कठूमर वाया कुण्डल स्टेट हाइवे 78 पर कुण्डल के समीप शादी का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
कोलवा थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि उरवाडी गांव से शादी का सामान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गांगल्यास ले जा रहा था। इस दौरान गुरुवार दोपहर कुण्डल के बावडी की ढाणी के समीप स्टेट हाइवे पर अचानक सामने से जानवर के आने पर चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटता हुआ खेत में जा गिरा।
जिससे चालक धर्मसिंह गुर्जर (39) निवासी गांगल्यास की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा शादी का सामान बिखर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोलवा थाना पुलिस ने मृतक के शव को एम्बुलेंस की मदद से दौसा जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
accident

कुण्डल सीएचसी में नहीं सुविधा

घटनास्थल से कुण्डल सीएचसी महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन यहां सीएचसी जैसी सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है, ऐसे में स्टेट हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को दौसा या बांदीकुई ले जाना पड़ता है। जो कि काफी दूरी पर स्थित होने तक मरीज दम तोड़ देता है। कुण्डल सीएचसी पर एम्बुलेंस की सुविधा भी है, लेकिन वो सिर्फ दिखावे की है।

लोगों के लिए सुविधा की बजाय दुविधा

यह एम्बुलेंस पिछले करीब चार साल से चालक के अभाव में एक जगह खड़ी है। इसके चलते लोगों के लिए सुविधा की बजाय दुविधा साबित हो रही है। जिसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। घटनास्थल पर एकत्रित लोगों का कहना था कि समय पर घायल को एम्बुलेंस सुविधा और उपचार मिल जाता तो शायद मरीज की जान बचाई जा सकती थी। क्षेत्रवासियोंं ने कुण्डल सीएचसी पर ट्रोमा सेन्टर खोलने और एम्बुलेंस का नियमित संचालन करने की मांग की है।

Hindi News / Dausa / शादी का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बिखरा शादी का सामान, एक की मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो