घटना के बाद मौके से चालक बस को लेकर लालसोट की ओर रवाना हो गया। जिस पर पुलिस ने शहर के ज्योतिबा फुले सर्किल पर बस को रोक कर जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पोस्टमार्टम के बाद, शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ओवरस्पीड दौड़ती हैं निजी बसें
परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की अनदेखी से लालसोट-जयपुर वाया कोथून रोड पर दिनभर दर्जनों की संख्या में निजी बसे ओवरस्पीड दौड़ रही है। इन ओवर स्पीड बसों के चलते लालसोट से कोथून के बीच र्कई बार सडक़ हादसे भी हो चुके हैं। इसके अलावा शहर की सडक़ों से भी ये बसें एक दूसरे को पीछे छोड़ने के प्रयास में तेज गति में दौड़ती हैं।
उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अनदेखी कर रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ साल पूर्व इन बसों को शहर की भीड़ भाड़ वाली सडक़ों से दूर करने के लिए जमात बस स्टैण्ड निर्धारित किया गया, लेकिन ये निजी बसेें आज भी शहर के बीच से ही ओवर स्पीड में नियमों को ताक में रख कर सरपट दौड़ रही हैं।