मामला रविवार शाम का है। पीड़िता के पिता ने इस मामले में बसवा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने बांदीकुई के सरकारी अस्पताल में बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया है। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का पिता निजी काम से बाहर गया हुआ था। तभी रविवार दोपहर करीब 1 बजे लड़की घर से कहीं चली गई। घरवालों ने लड़की को काफी तलाश किया। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला।
पिता को बेहोशी की हालत में मिली बेटी
शाम करीब 7 बजे जब लड़की का पिता वापस गांव लौट तो घर से कुछ ही दूरी पर मंदिर के पास बेटी को बेहोशी की हालत में देखा। पिता जब नजदीक पहुंचा तो देखा कि बेटी खून से लथपथ थी। इसके बाद बेटी को घर ले आया और पत्नी को इस बारे में अवगत कराया।
बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी
बच्ची की हालत खराब होने के चलते घरवाले उसे बांदीकुई के सरकारी अस्पताल ले गए। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है
पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 7 साल साल है और वह ना बोल सकती है और ना ही सुन सकती है। लड़की के पिता शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के साथ ही आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।