दतिया में अनीता लोहिया नामक महिला ने एफबी पर पोस्ट की जिसमें नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक आरोप लगाए। इस पोस्ट को विधायक राजेंद्र भारती ने व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शेयर कर दिया जिसके बाद नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
महिला ने एकाउंट हैक होने की बात कही
इधर जालौन निवासी महिला अनीता लोहिया ने अपने एकाउंट हैक होने की बात कही। उन्होंने बाकायदा बयान जारी कर कहा कि मेरी फेसबुक आईडी को किसी ने हैक कर लिया और नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ झूठे, निराधार आरोप लगाए। मैं इसकी निंदा करती हूं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है। महिला अनीता लोहिया ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को धार्मिक और सम्मानित नेता बताया।
मामले की जांच साइबर सेल से
एएसपी सुनील शिवहरे ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई करेंगे। दतिया एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी।