मैट हेनरी ने 9 विकेट झटके
टॉम लैथम के चोटिल होने पर सेंटनर इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं दूसरे मुकाबले में भी वहीं कप्तान होंगे। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे। उससे पहले जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में मैट हेनरी ने 6 विकेट झटके थे। सीरीज में मैट हेनरी के कुल 9 विकेट हो चुके हैं। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ आठ रनों की दरकार है। जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स (49) ने बनाए जबकि तफ़ज़्व सीधा ने 27 रनों की पारी खेली। कप्तान क्रेग इर्विन 22 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी ने 21 ओवर में 51 दिन देकर 3 विकेट लिए तो विलियम और ओरॉर्की ने 10 ओवर में ही तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर ने 17.01 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन खर्च किए साथ ही चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
2.2 ओवर में जीत गया न्यूजीलैंड
इस 7 रनों की लीड की बदौलत जिम्बाब्वे ने पारी की हार को टाल दिया है। न्यूजीलैंड ने 8 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। Devon Conway और Will Young ने पारी की शुरुआत की। Conway एक चौका लगाकर आउट हो गए। उसके बाद से हेनरी निकल्स ने आते ही चौका मारा और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। इस जीत के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच खेला जाएगा।