युवा प्लेयर्स का कर रहे मार्गदर्शन
2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह अब युवा प्लेयर्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं। युवी ने न सिर्फ शुभमन गिल की मदद की, बल्कि उनके मार्गदर्शन में विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह ने भी अपने खेल को निखारा है।युवी ने शुभमन गिल की इन कमियों को सुधारा
हाथ पर काम किया
युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने खुलासा करते हुए बताया, तीन दिन पहले मेरी युवी से बात हुई। उसने बताया कि गिल ने अपने हाथों पर काम किया है। पहले उसके सीधे हाथ में कुछ परेशानी थी, जो अब सही हो गई है। हाथ की पोजीशन सही नहीं होने की वजह से पहले उसका बल्ला सही तरह से नहीं चलता था, लेकिन अब गिल जिस तरह से कवर ड्राइव लगा रहा है, उससे पता चलता है कि उसका सीधा हाथ अब सही दिशा में जा रहा है।फुटवर्क सुधारा
योगराज सिंह ने बताया कि गिल ने अपने फुटवर्क पर भी काफी काम किया। उन्होंने कहा कि पहले उनके पांव और बल्ले के बीच काफी गैप रहता था, जिससे गेंदबाज इन स्विंग गेंदों से उन्हें आउट कर दिया करते थे। गिल को अंदर आती गेंदों से काफी परेशानी होती थी। अब बैट और पैड के बीच गैप खत्म हो गया है। इस कारण गिल का डिफेंस भी काफी बेहतर हुआ है।लेकिन तिहरा शतक न बना पाने से दुखी
योगराज ने कहा कि युवी और वे खुद इस बात से काफी निराश हैं कि शुभमन गिल ने तिहरा शतक बनाने का मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि गिल जब 250 रन से आगे पहुंच गए तो हम चाहते थे कि वे 300 रन बनाकर इतिहास रच दें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जब वो आउट हुए तो मुझे और युवी को काफी दुख हुआ।मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, 32 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड
गिल बोले- बचपन की तरह बल्लेबाजी का मजा लेना चाहता था
कप्तान शुभमन गिल भले ही 300 रन बनाने से चूक गए, लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म के बारे में बताते हुए कहा कि वे बचपन की तरह अपनी बल्लेबाजी का मजा लेना चाहते थे। गिल ने कहा कि इस सीरीज में मैंने सिर्फ बुनियादी बातों पर ध्यान दिया। मैंने शुरुआती मूवमेंट और सेटअप पर काम किया। पहले मैं एकाग्रता खो रहा था और बल्लेबाजी का मजा नहीं ले पा रहा था। लेकिन इस सीरीज में मैंने लंबी पारी खेलने के बारे में नहीं सोचा और सिर्फ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का फैसला किया।मैदान के हर तरफ बनाए रन…
दोहरे शतक के दौरान शुभमन गिल ने मैदान के हर तरफ रन बनाए और उनके शॉट्स में काफी रेंज दिखाई दी। इस पारी के दौरान गिल ने ये शॉट्स खेले..-स्क्वायर कट
-कवर ड्राइव
-ऑन ड्राइव
-पुल शॉट्स
-रिवर्स स्वीप
-स्टेपिंग आउट
-स्लॉग स्वीप