वेस्टइंडीज चैंपियंस की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने महज 3 रन के स्कोर पर क्रिस गेल (2) का विकेट खो दिया। इसके बाद ड्वेन स्मिथ (7) और किरोन पोलार्ड (0) दोनों ही 30 के स्कोर पर फैंगिसो का शिकार बने। फिर 50 के स्कोर पर सिमंस (28) को स्मुट ने अपने जाल में फंसाया। इसके बाद विंडीज का पांचवां विकेट दसवें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो (8) के रूप में गिरा। इस तरह विंडीज ने 11 ओवर में 79 रन बनाए। वॉल्टन (27) और नर्से (1) नाबाद पवेलियन लौटे।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की पारी
वर्षा बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 81 रन का टारगेट मिला। प्रोटियान ने सरल इरवी की 27 और जेपी डुमिनी की 25 रनों की शानदार और छोटी पारियों के दम पर निर्धारित 11 ओवर में 80 रन बनाते हुए मैच को टाई करा दिया। जिसके बाद मैच का नतीजा बॉल आउट के नियम का लागू कर किया
बॉल-आउट में क्या हुआ
साउथ अफ्रीका की ओर से फैंगिसो, क्रिस मॉरिस और हार्डस विलजोएन तीनों स्टंप्स पर गेंद को हिट नहीं कर पाए। इसके बाद जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने सही निशाना साधा और विंडीज को जीत के लिए तीन हिट का लक्ष्य दिया। विंडीज की ओर से फिडेल एडवर्ड्स, कॉटरेल, एश्ले नर्स और ड्वेन ब्रावो चारों ही लक्ष्य से चूक गए और दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 रोमांचक जीत हासिल की।
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में हुआ था बॉल-आउट
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान का मैच भी टाई हुआ था, उस दौरान बॉल आउट से मैच का फैसला भारत के पक्ष में आया था। तब वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा बॉल को स्टंप्स पर हिट किया था, लेकिन पाकिस्तान के यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी चूक गए थे और उस बॉल आउट में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासलि की थी।