scriptपाकिस्तान नहीं, गुजरात से मिल रही थी गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे | Team India head coach Gautam Gambhir gets death threat after Pahalgam Attack, one person arrested by Police | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान नहीं, गुजरात से मिल रही थी गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Gautam Gambhir: पहलाग आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली।

भारतApr 27, 2025 / 05:46 pm

satyabrat tripathi

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir Death Threat: कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय ओपनर और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को उसी दिन जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर की दो ई-मेल के जरिए मिले थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी थी। इस मामल में पुलिस की ओर से गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान जिग्नेश सिंह परमार के तौर पर हुई है। वह एक इंजीनियरिंग छात्र है। परिवार की ओर से यह दावा किया गया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरत को समझते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई।
यह भी पढ़ें

Umpires Salary: IPL में अंपायर्स पर भी होती है पैसों की बारिश, एक मैच के लिए मिलते हैं इतने लाख रुपए

आंतकी हमले की निंदा के बाद मिली थी धमकी

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में गौतम गंभीर ने आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद उन्हें आइएसआइएस कश्मीर की ओर से दो ई-मेल मिले, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरत को समझते हुए इसकी शिकयत दिल्ली पुलिस से की गई थी।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

वैसे यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो। जब वह नवंबर 2021 में सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही ई-मेल मिला था। फिलहाल धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान नहीं, गुजरात से मिल रही थी गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो