दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी थी। इस मामल में पुलिस की ओर से गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान जिग्नेश सिंह परमार के तौर पर हुई है। वह एक इंजीनियरिंग छात्र है। परिवार की ओर से यह दावा किया गया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरत को समझते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई।
आंतकी हमले की निंदा के बाद मिली थी धमकी
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में गौतम गंभीर ने आंतकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद उन्हें आइएसआइएस कश्मीर की ओर से दो ई-मेल मिले, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरत को समझते हुए इसकी शिकयत दिल्ली पुलिस से की गई थी।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
वैसे यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो। जब वह नवंबर 2021 में सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही ई-मेल मिला था। फिलहाल धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।