scriptSRH vs KKR: केकेआर का शर्मनाक हार के साथ सीजन खत्‍म, जाते-जाते ये क्या बोल गए कप्तान अजिंक्य रहाणे | SRH vs KKR Match Highlights Kolkata Knight Riders Captain Ajinkya Rahane told the reason for defeat against srh | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs KKR: केकेआर का शर्मनाक हार के साथ सीजन खत्‍म, जाते-जाते ये क्या बोल गए कप्तान अजिंक्य रहाणे

SRH vs KKR Match Highlights: एसआरएच के खिलाफ मिली 110 रन की शर्मनाक हार के साथ केकेआर का आईपीएल 2025 का सफर खत्‍म हो गया है। इस हार के बाद केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया।

भारतMay 26, 2025 / 06:51 am

lokesh verma

SRH vs KKR Match Highlights: मैच के दौरान केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)
SRH vs KKR Match Highlights: आईपीएल के 68 वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 110 रन शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही केकेआर के सीजन का भी अंत हो गया है। इस मैच में एसआरएच के सामने केकेआर की टीम कहीं नहीं टिक सकी। केकेआर का अभियान खत्‍म होने पर कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि हमें दो-तीन मैचों में करीबी हार मिलीं। हमारे पास वे मौके थे, हम शायद पॉइंट्स टेबल में पहले या दूसरे नंबर पर होते। बता दें कि केकेआर ने 14 में से महज पांच मैच जीते हैं और 8 वें स्‍थान पर रहते टूर्नामेंट खत्‍म किया है।

संबंधित खबरें

‘हैदराबाद के बल्लेबाजों को जाता है श्रेय’

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एसआरएच के खिलाफ मैच को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने सभी ढीली गेंदों का फायदा उठाया और सभी अच्छी गेंदों को भी हिट किया। श्रेय हैदराबाद के बल्लेबाजों को जाता है, उनका इरादा वास्तव में शानदार था। 

‘गेंदबाज योजना को अच्छी तरह से लागू नहीं करते हैं तो…’

रहाणे ने कहा कि हमने धीमी गेंदें, वाइड बॉलिंग, वाइड स्लो बॉलिंग के बारे में भी चर्चा की, लेकिन कभी-कभी अगर गेंदबाज योजना को अच्छी तरह से लागू नहीं करते हैं तो क्लासेन जैसे बल्लेबाज और एसआरएच के सभी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अपने निष्पादन भाग में कमज़ोर थे, लेकिन एक गेंदबाजी इकाई के रूप में पारी के दौरान कई गलतियां भी कीं। 
यह भी पढ़ें

IPL 2026 में सुरेश रैना की वापसी? मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

हमारे पास 2-3 करीबी मैच थे- रहाणे

उन्‍होंने आगे कहा कि पूरे सीज़न में हमारे पास 2-3 करीबी मैच थे, जिनके बारे में हमें लगा कि हम एक टीम के रूप में एक इकाई के रूप में अच्छा नहीं खेले। इसके अलावा हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इस तरह के फॉर्मेट में आपको हर समय स्विच ऑन करना पड़ता है। यह आईपीएल वास्तव में कठिन है। एक टीम के तौर पर हमारे पास वे मौके थे, हम शायद तालिका में पहले या दूसरे नंबर पर होते। लेकिन, कोई अफ़सोस नहीं, इस सीज़न से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम अगले साल और भी मज़बूती से वापसी करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs KKR: केकेआर का शर्मनाक हार के साथ सीजन खत्‍म, जाते-जाते ये क्या बोल गए कप्तान अजिंक्य रहाणे

ट्रेंडिंग वीडियो