सामने आई ये रिपोर्ट
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने ही जायसवाल को अपने करियर के इस मोड़ पर मुंबई में ही रहने के लिए मनाया था। यशस्वी ने कथित तौर पर हिटमैन की सलाह मानने और मुंबई के लिए खेलना जारी रखने के अपने फैसले की जानकारी दी। एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने प्रकाशन को बताया कि जायसवाल द्वारा गोवा जाने के लिए एनओसी वापस लेने के अनुरोध को इसके बाद एमसीए ने स्वीकार कर लिया।
मुंबई क्रिकेट की वजह से ही वह यहां तक पहुंचा
रिपोर्ट में एमसीए अध्यक्ष के हवाले से कहा गया है कि रोहित ने यशस्वी को समझाया कि मुंबई के लिए खेलना गर्व और प्रतिष्ठा की बात है, जिसने रिकॉर्ड 42 बार रणजी ट्रॉफी जीती है। रोहित ने कहा कि उसे कभी नहीं भूलना चाहिए कि मुंबई क्रिकेट की वजह से ही उसकी प्रतिभा निखरी और देश के लिए खेलने का मौका मिला। उसने यहीं के मैदानों में क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर मुंबई की सभी आयु वर्ग की टीमों के लिए चुना गया।
यशस्वी का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड
बता दें कि 23 वर्षीय जायसवाल अपने अंडर-19 दिनों से ही मुंबई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2019 में टीम के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और तब से एक प्रभावशाली घरेलू रिकॉर्ड बनाया है। कुल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यशस्वी 60.85 की औसत से 3,712 रन बनाए हैं।