scriptRR vs GT Pitch Report: जयपुर में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें SMS स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट | Rajasthan Royals vs Gujarat Titans IPL 2025 Match Number Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report | Patrika News
क्रिकेट

RR vs GT Pitch Report: जयपुर में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें SMS स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

RR vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 में सोमवार 28 अप्रैल को एक बार फिर राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। पिछले मैच में 58 रन से हारने वाली राजस्‍थान की टीम इस बार घर में बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले जान लीजिये जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट-

भारतApr 27, 2025 / 12:06 pm

lokesh verma

RR vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 में अब तक 9 में से 7 मैच हारकर प्‍लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी राजस्‍थान का 10वां मुकाबला टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस से होगा। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में 28 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस जहां इस मैच को जीतकर प्‍लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी तो वहीं राजस्‍थान की टीम के पास अब खोने को कुछ नहीं है, ऐसे में वह अब अन्‍य टीमों का गणित बिगाड़ना चाहेगी। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि जयपुर के एसएमएस स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट बताते है कि एक फिर बल्‍लेबाजों का बोलबाला रहेगा या फिर गेंदबाज कहर बनकर टूटेंगे?

संबंधित खबरें

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अक्‍सर बल्‍लेबाजों को मदद मिलती रही है। अब तक यहां खेले आईपीएल के कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 38 मैच रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। आईपीएल में यहां अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 217 रन है, जो 2023 में एसआरएच ने बनाया था। उसी सीजन राजस्थान रॉयल्‍स एक मैच में 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो यहां का सबसे छोटा स्कोर है।

पिछले मैच पर एक नजर

यहां खेले गए आईपीएल 2025 के पिछले मैच की बात करें तो ये मैच राजस्‍थान और लखनऊ के बीच खेला गया था। उस मैच में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई और लखनऊ ने महज दो रन से शानदार जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें

क्या आज एमआई और एलएसजी का मैच भी चढ़ेगा बारिश की भेंट? जानें मुंबई के मौसम का हाल

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और अशोक शर्मा।

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान, जयंत यादव, दासुन शनाका, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs GT Pitch Report: जयपुर में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें SMS स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो