सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। अब तक यहां खेले आईपीएल के कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 38 मैच रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। आईपीएल में यहां अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन है, जो 2023 में एसआरएच ने बनाया था। उसी सीजन राजस्थान रॉयल्स एक मैच में 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो यहां का सबसे छोटा स्कोर है।
पिछले मैच पर एक नजर
यहां खेले गए आईपीएल 2025 के पिछले मैच की बात करें तो ये मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला गया था। उस मैच में एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई और लखनऊ ने महज दो रन से शानदार जीत दर्ज की थी। राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और अशोक शर्मा।
गुजरात टाइटंस स्क्वाड
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान, जयंत यादव, दासुन शनाका, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।