scriptRR vs GT Head to Head: राजस्‍थान रॉयल्‍स को डरा सकते हैं गुजरात के आंकड़े, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा भारी | Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Head to Head Record in ipl | Patrika News
क्रिकेट

RR vs GT Head to Head: राजस्‍थान रॉयल्‍स को डरा सकते हैं गुजरात के आंकड़े, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा भारी

RR vs GT Head to Head Record: आईपीएल 2025 में एक बार फिर सोमवार 28 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस की भिडंत होने वाली है। पिछले मैच में जीटी ने अपने घर आरआर को मात दी थी। इस बार मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारतApr 27, 2025 / 02:52 pm

lokesh verma

RR vs GT Head to Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब बेहद ही रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अब यहां से किसी को प्‍लेऑफ का टिकट मिलेगा तो कोई टूर्नामेंट से बाहर होगा। इस सीजन का 47वां मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में इन दोनों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। पिछले मैच में जीटी ने आरआर को अपने घर में 58 रन से मात दी थी। ऐसे में राजस्‍थान की टीम पिछली हार का बदला चुकता करने के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेगी। हालांकि इससे पहले इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानना भी जरूरी है। आइये जानते हैं कि अब तक कौन किस पर भारी पड़ा है।

संबंधित खबरें

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल सात बार हुआ है, जिनमें गुजरात टाइटंस ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। इस तरह अभी तक जीटी का पलड़ा कुछ ज्‍यादा ही भारी नजर आ रहा है।

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और अशोक शर्मा।
यह भी पढ़ें

जयपुर में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें SMS स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस स्क्वाड

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, इशांत शर्मा, अरशद खान, जयंत यादव, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, कुलवंत खेजरोलिया, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs GT Head to Head: राजस्‍थान रॉयल्‍स को डरा सकते हैं गुजरात के आंकड़े, जानें अब तक कौन किस पर पड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो