राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल सात बार हुआ है, जिनमें गुजरात टाइटंस ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। इस तरह अभी तक जीटी का पलड़ा कुछ ज्यादा ही भारी नजर आ रहा है।
राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और अशोक शर्मा। गुजरात टाइटंस स्क्वाड
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, इशांत शर्मा, अरशद खान, जयंत यादव, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, कुलवंत खेजरोलिया, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।