scriptभारतीय टीम को लॉर्ड्स में अकेले ही तबाह कर सकता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा दावा | jofra archer can single handedly unsettle the team india in eng vs ind 3rd test lords claims stuart broad | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय टीम को लॉर्ड्स में अकेले ही तबाह कर सकता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा दावा

Stuart Broad on Jofra Archer Comeback: इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को जोफ्रा अकेले ही अनसेटल कर सकते हैं। दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्‍हें मौका नहीं दिया गया था।

भारतJul 09, 2025 / 09:19 am

lokesh verma

Stuart Broad on Jofra Archer Comeback

Stuart Broad on Jofra Archer Comeback: प्रैक्टिस के लिए जाते इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (Photo Credit: IANS)

Stuart Broad on Jofra Archer Comeback: भारत और इंग्‍लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज दो मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। लीड्स में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी तो बर्मिंघम में भारत की बादशाहत दिखी थी। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जहां इंग्‍लैंड के कोच मैकुलम ने तेज पिच की मांग की है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा टीम इंडिया को अकेले ही अनसेटल कर सकता है। ब्रॉड का मानना ​​है कि जोफ्रा की टेस्ट में वापसी से इंग्लैंड को टीम इंडिया को परेशान करने में अच्‍छी मदद मिल सकती है।

10 में से 9 दिन भारत के नाम रहे- स्‍टूअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि अब तक टेस्‍ट सीरीज को देखें तो हमने 10 दिन दो टेस्ट खेले हैं और मेरा मानना है कि उनमें से 9 दिन भारत के नाम रहे। तीसरे टेस्‍ट में भारत और मजबूत होने जा रहा है, क्योंकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह उनके लिए बहुत मजबूत स्थिति है। जब आपको एकतरफा परिणाम मिले तो तो विपक्षी टीम की आलोचना करना आसान काम होता है, हालांकि वह इसके खिलाफ हैं। भारत ने सचमुच शानदार प्रदर्शन किया।

‘उछाल और गति के साथ वह गेंद को कराते हैं मूव’ 

फरवरी 2021 के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जोफ्रा अब तक 13 टेस्ट खेल चुके हैं और इनमें से 11 मैचों में स्‍टूअर्ट ब्रॉड उनके साथ रहे। ब्रॉड ने कहा कि उनमें कमाल की खूबियां हैं। वह लंबे कद के अविश्वसनीय एथलीट हैं। उछाल और गति के साथ वह गेंद को मूव कराते हैं। समय के साथ उनमें और निखार आया है।

‘कम रन के साथ विकेट की गारंटी’

उन्होंने आगे कहा कि जरूरी नहीं कि आप किसी ऐसे खिलाड़ी को ला रहे हैं, जो कम रन के साथ विकेट की गारंटी दे। हालांकि आप भारत के बल्लेबाजी क्रम में एक्स फैक्टर और घबराहट जरूर ला रहे हैं। हम जानते हैं कि वह क्या कर सकता है?
मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स उनके लिए ठीक रहेंगे, वह उन्हें प्रेरित करते हुए सही खिलाड़ियों के विरूद्ध सही समय पर गेंदबाजी कराएंगे। आप अभी कल्पना कर सकते हैं, आर्चर पवेलियन एंड पर स्लॉप से गेंद को आगे बढ़ा रहे हैं, शुभमन गिल (LBW) पिंडली पर। इस वजह से उनकी वापसी हो रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय टीम को लॉर्ड्स में अकेले ही तबाह कर सकता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो