इटली की जीत में चमके हैरी मानेंटी
इटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी तरफ से ओपनर एमिलियो गे ने 21 गेंदों में अर्द्धशतक ठोका, जिसमें हैरी मैनेंटी (38 गेंदों में 38 रन) और ग्रांट स्टीवर्ट (27 गेंदों में 44 रन) का अच्छा सहयोग रहा। इस तरह इटली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉर्ज मुनसे (72 रन, 61 गेंद, 4 चौके और 2 छक्के) और कप्तान रिची बैरिंगटन (46 रन, 37 गेंद, 1 चौके और 3 छक्के) के प्रयासो से स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस तरह इटली ने स्कॉटलैंड पर 12 रन से जीत हांसिल की। इटली की तरफ से सभी पांच विकेट 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हैरी मानेंटी ने चटकाए।
पॉइंट टेबल में इटली शीर्ष पर
इस जीत के साथ इटली अब तक तीन मैचों में दो जीत और एक भी बेनतीजे परिणाम के साथ पॉइंट टेबल में अस्थायी रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है, साथ ही जर्सी और स्कॉटलैंड से बढ़त बनाई हुई है। इटली ने पहला मैच गर्नजी (Guernsey) के खिलाफ 7 विकेट से जीता था, जबकि बारिश की वजह से जर्सी के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा था। अब इटली ने स्कॉटलैंड पर भी जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अब उसे आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 जुलाई को खेलना है, जिसे यदि जीतने में कामयाब रहती है तो वह आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहली बार क्वालीफाई कर लेगी।