आरसीबी ने नई दिल्ली में डीसी के खिलाफ अपने दस मुकाबलों में से छह जीते हैं, दोनों टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन के मामले में एक-दूसरे से बराबरी पर हैं। बैटिंग पावर-प्ले में आरसीबी का स्ट्राइक-रेट (161) और रन-रेट 9.7 रन प्रति ओवर है तो डीसी का 155 स्ट्राइक रेट और रन रेट 9.3 है। अगर यहां आरसीबी थोड़ी बेहतर है, जिसका श्रेय विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को जाता है जो शानदार फॉर्म में हैं।
डेथ ओवर्स में दिल्ली ज्यादा दमदार
लेकिन जब बात मिडिल और डेथ ओवरों में बैटिंग की आती है, तो डीसी का पलड़ा भारी रहता है। केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के साथ, डीसी का स्ट्राइक-रेट 152 और मिडिल ओवरों में रन-रेट 9.1 है, जो आरसीबी के 139 स्ट्राइक रेट और 8.3 रेट से बेहतर है। आखिरी पांच ओवरों में, डीसी का स्ट्राइक-रेट 205 हो जाता है तो आरसीबी का 190 का रहा है। कुल मिलाकर दिल्ली में आज शाम को एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। हालांकि केकेआर और पंजाब किंग्स के मुकाबले के रद्द होने के बाद फैंस दिल्ली के मौसम का हाल जानना चाहते हैं।
दिल्ली की मौसम का ताजा हाल
चलिए जानते हैं क्या दिल्ली और बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होगा या बिना रुकावट के पूरा होगा। दिल्ली के ताजा मौसम के हाल को देखें तो आसमान साफ है और तेज धूप खिली हुई है। मौसम ने भले ही पिछले 24 घंटों में कई शहरों में करवट ली हो लेकिन दिल्ली पहुंचने से काफी दूर है। ऐसे में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही। शाम का मौसम भी साफ नजर आ रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमाचक और बिना किसी रुकावट के मुकाबला देखने को मिलेगा।