scriptIND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार कल एजबेस्टन में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्‍तान, जानें कब-कहां देखें महामुकाबला  | india vs pakistan match in World Championship of Legends 2025 july 20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार कल एजबेस्टन में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्‍तान, जानें कब-कहां देखें महामुकाबला 

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। माना जा रहा था कि क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों चिरप्रतिद्वंद्वियों का शायद ही आमना-सामना हो, लेकिन अब इंतजार की घडि़यां खत्‍म हो गई हैं।

भारतJul 19, 2025 / 11:10 am

lokesh verma

India vs Pakistan

India vs Pakistan: Scenes from the India-Pakistan match in the WCL (Photo Source: X@/WCL)

India Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 अगस्‍त तक किया जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्‍तान समेत कुल छह टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले के भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। माना जा रहा था कि क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों का लंबे समय बाद आमना-सामना होगा, लेकिन अब इंतजार की घडि़यां खत्‍म हो गई हैं। रविवार 20 जुलाई को भारत चैंपियंस और पाकिस्‍तान चैंपियंस के बीच महाभिड़ंत होगी। आइये आपको बताते हैं कि आप इस महामुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम पाकिस्‍तान का वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में मैच कब और कहां खेला जाएगा?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत बनाम पाकिस्‍तान का मैच रविवार 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगी।

भारत बनाम पाकिस्‍तान का वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में मैच कहां देख सकते हैं?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोट्र्स पर किया जाएगा। वहीं, लाइव स्‍ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

भारत की टीम

युवराज सिंह (कप्तान) शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसुफ पठान, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, विनय कुमार, वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।

पाकिस्‍तान की टीम

मोहम्मद हफीज (कप्तान), शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार कल एजबेस्टन में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्‍तान, जानें कब-कहां देखें महामुकाबला 

ट्रेंडिंग वीडियो