मैनचेस्टर में पंत क्या रच पाएंगे इतिहास?
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड को होगा, जिनके नाम भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 90 छक्के दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ऋषभ पंत को सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत है। ऋषभ पंत यदि यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहते हैं तो ये एक ऐसा कीर्तिमान होगा, जिसे किसी भारतीय बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा। फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि क्या वह मैनचेस्टर में यह कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं?टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
वीरेंद्र सहवाग – 103 टेस्ट मैच – 90 छक्केऋषभ पंत – 46 टेस्ट मैच – 88 छक्के
रोहित शर्मा – 67 टेस्ट मैच – 88 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी- 90 टेस्ट मैच- 78 छक्के
रवींद्र जडेजा – 83 टेस्ट मैच – 74 छक्के