रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स टेस्ट मैच में लगी ऋषभ पंत की चोट अभी ठीक नहीं हुई। अगर वह चौथे टेस्ट मैच तक पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो संभव है ध्रुव जुरेल विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में नजर आएं। अटकलें यह भी हैं कि चौथे टेस्ट मैच में फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। ऐसे में तीन टेस्ट में छह पारियों में सिर्फ 131 रन ही बनाने वाले करुण नायर का पत्ता कट सकता है।
कुलदीप और अंशुल को मिल सकता है मौका
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि आकाश दीप ग्रोइन इंजरी और पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप अभ्यास के दौरान हाथ में कट लगने की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया है, जिनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है।
टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं नीतीश कुमार रेड्डी
वहीं, जिम में घुटने में चोट लगने के कारण नीतीश कुमार रेड्डी पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शेष मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑलराउंडर का स्कैन हुआ है, जिसमें लिगामेंट में क्षति का पता चला है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निर्णय लेने से पहले स्थिति पर नजर रख रही है। इस कारण नीतीश रेड्डी टीम के मैनचेस्टर यूनाइटेड दौरे में शामिल नहीं हुए और वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी नजर नहीं आए।