scriptIPL 2025 में पंजाब किंग्स के धांसू प्रदर्शन के बावजूद इस स्टार खिलाड़ी की फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन | Glenn Maxwell's form increased the tension of the team despite the excellent performance of Punjab Kings in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के धांसू प्रदर्शन के बावजूद इस स्टार खिलाड़ी की फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन

Glenn Maxwell in IPL 2025: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्‍स का शानदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन टीम के लिए स्‍टार खिलाड़ी ग्‍लेन मैक्‍सवेल की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, जो अब तक इस सीजन में कुल 50 रन भी नहीं बना सके हैं।

भारतApr 27, 2025 / 12:58 pm

lokesh verma

Glenn Maxwell in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने मैच नहीं होने दिया। मैच रेफरी ने दोनों कप्‍तानों की सहमति से मैच को रद्द घोषित कर दिया दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में एक अंक मिलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस की टीम अब पांचवें स्थान पर है। वहीं, केकेआर की टीम ने सिर्फ सात अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।

टीम पर बोझ बना 4.2 करोड़ का खिलाड़ी

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने विशेष योगदान दिया। प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्‍होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन, मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का एक बार फिर न चलना पंजाब किंग्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है, जिन्‍हें पंजाब ने 4.2 करोड़ में खरीदा था।

सिर्फ 38 रन ही बना सके मैक्‍सी

मैक्सवेल ने इस मुकाबले में आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली। वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल फ्लॉप रहा है। केवल एक 30 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह दहाई के अंक को छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने शून्य के साथ अपनी शुरुआत की थी। दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रन रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर शाहिद अफरीदी के इस विवादित बयान से खौल जाएगा हर भारतीय का खून

मिस्‍ट्री स्पिनर ने 8 में से पांच बार किया आउट

इसके अलावा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बिल्कुल असहज रहा है। मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने आईपीएल में 8 पारियों में पांच बार आउट किया है। इस दौरान मैक्सवेल का औसत केवल 10 का रहा है। एक बार फिर मैक्सवेल मिस्ट्री स्पिनर की बॉलिंग को समझ नहीं पाए।

पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। पीबीकेएस के पास अभी 9 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। अगर ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म बाकी के मैचों में ठीक होती है तो यह पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम होगा। क्योंकि अब प्लेऑफ के लिए रेस पहले से ज्यादा तेज और सख्त होती जाएगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 में पंजाब किंग्स के धांसू प्रदर्शन के बावजूद इस स्टार खिलाड़ी की फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो