टीम पर बोझ बना 4.2 करोड़ का खिलाड़ी
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने विशेष योगदान दिया। प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन, मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का एक बार फिर न चलना पंजाब किंग्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है, जिन्हें पंजाब ने 4.2 करोड़ में खरीदा था।
सिर्फ 38 रन ही बना सके मैक्सी
मैक्सवेल ने इस मुकाबले में आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली। वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल फ्लॉप रहा है। केवल एक 30 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह दहाई के अंक को छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने शून्य के साथ अपनी शुरुआत की थी। दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रन रहे हैं। मिस्ट्री स्पिनर ने 8 में से पांच बार किया आउट
इसके अलावा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बिल्कुल असहज रहा है। मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने आईपीएल में 8 पारियों में पांच बार आउट किया है। इस दौरान मैक्सवेल का औसत केवल 10 का रहा है। एक बार फिर मैक्सवेल मिस्ट्री स्पिनर की बॉलिंग को समझ नहीं पाए।
पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। पीबीकेएस के पास अभी 9 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। अगर ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म बाकी के मैचों में ठीक होती है तो यह पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम होगा। क्योंकि अब प्लेऑफ के लिए रेस पहले से ज्यादा तेज और सख्त होती जाएगी।