दरअसल, वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस से मिले 210 रन के लक्ष्य को 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैच की समाप्ति के बाद शुभमन गिल अपनी टीम की हार से निराश दिखे। उन्होंने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की ज्यादा तारीफ नहीं की, बल्कि यह कहा कि आज युवा खिलाड़ी का भाग्यशाली दिन था, जिससे चलते वह शानदार प्रदर्शन कर सके।
अजय जडेजा ने क्या कहा?
शुभमन गिल की ओर से वैभव सूर्यवंशी की ज्यादा तारीफ नहीं किए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने जियो हॉटस्टार के एक कार्यक्रम में कहा, वैभव सूर्यवंशी के बारे में उन्हें ज्यादा बातें कहनी चाहिए थी। आप भले ही हार गए हो, लेकिन आपने टीवी पर कहा, बस उसका वो भाग्यशाली दिन था। 14 वर्षीय लड़के को अपने-आप पर विश्वास बनाए रखने की जरूरत है। उसने खुद पर विश्वास रखा और मैच को यहां तक लाया।
हालाकि इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की और कहा, 14-15 साल की उम्र में हम सभी अलग-अलग चीजों के सपने देखते थे। लेकिन 14 साल की उम्र में वैभव ने अपने क्रिकेट के सपने को जिया है, जोकि एक सच्चाई है। वह अपने इस प्रदर्शन का बार-बार विश्लेषण करेगा।
IPL 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्के शतक शतक ठोका था। वह 38 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए थे।