scriptइंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर-1, जानें भारत कौन से पायदान पर | England women's cricket team became the first team to win the most ODI matches at home | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर-1, जानें भारत कौन से पायदान पर

England women’s cricket team: इंग्‍लैंड की महिला क्रिकेट टीम ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा घरेलू वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले भारतीय महिला टीम इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बाद चौथे पायदान पर है।

भारतJul 20, 2025 / 10:04 am

lokesh verma

Em Arlott

इंग्‍लैंड की महिला खिलाड़ी एम अर्लोट। (फोटो सोर्स: IANS)

England women’s cricket team: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 8 विकेट से जीता है। भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर सर्वाधिक महिला वनडे मैच जीतने वाला देश बन गया है। इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 182 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 121 मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है। 

ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़ा

बता दें कि इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज था, जिसने 146 वनडे मुकाबलों में 120 जीते हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 166 में से 86 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है। भारत ने अपने घर पर 131 में से 81 मैच जीते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है।

स्‍मृति ने 42 तो दीप्ति ने बनाए 30 रन

लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम महज 6 के स्कोर पर प्रतिका रावल (3) का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 42 रन जड़ते हुए टीम को संभाला। उनकी इस पारी में पांच चौके शामिल थे। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली, जबकि हरलीन देओल ने 16 और अरुंधति रेड्डी ने 14 रन टीम के खाते में जोड़े।
विपक्षी टीम की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक तीन शिकार किए। इनके अलावा एम अलॉर्ट और लिंसे स्मिथ को दो-दो सफलता हाथ लगी, जबकि चार्ली डीन ने एक विकेट अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 29 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए।

भारत ने रखा 144 रन का टारगेट

इंग्लैंड को शुरुआत में 29 ओवरों में 144 रन का टारगेट मिला था। मेजबान टीम को एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 10.2 ओवरों में 54 रन की साझेदारी हुई। टैमी ब्यूमोंट 35 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद एमी जोन्स ने कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।

19वें ओवर में फिर बारिश

19वें ओवर के दौरान एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और इंग्लैंड के टारगेट में बदलाव हुआ। इंग्लैंड को जीत के लिए 24 ओवरों में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे इंग्लैंड ने 21 ओवरों में हासिल कर लिया। एमी जोन्स 57 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कप्तान ब्रंट ने टीम के खाते में 21 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बनी नंबर-1, जानें भारत कौन से पायदान पर

ट्रेंडिंग वीडियो