scriptENG vs IND: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट या नहीं? जानें कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लेकर क्या कहा | ENG vs IND: Will Jasprit Bumrah play the fourth Test or not? Know what captain Shubman Gill said about him | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट या नहीं? जानें कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लेकर क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर सवाल बना हुआ है।

भारतJul 15, 2025 / 10:59 am

Vivek Kumar Singh

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: x/BCCI)

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रनों की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी। इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के अगले टेस्ट में खेलने पर सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए दिया, उन्होंने कहा, “इसके बारे में जल्दी पता चल जाएगा।” बुमराह की गेंदबाजी इस सीरीज में भारत की सबसे बड़ी ताकत रही है।

लॉर्ड्स में चटकाए 7 विकेट

बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पहली पारी में 5/74 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 192 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और घातक यॉर्कर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। पहली पारी में हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बुमराह ने चकमा देकर बोल्ड किया, जो उनकी काबिलियत का सबूत है।
इस सीरीज में बुमराह ने अपनी गति और स्विंग का शानदार इस्तेमाल किया। उनकी औसत 19.48 और 47 टेस्ट में 217 विकेट (15 पांच विकेट हॉल) उनकी विश्वसनीयता को दर्शाते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में पीठ की चोट के कारण उनकी फिटनेस पर सवाल उठे हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी थी, और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद फैंस उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
मैनचेस्टर की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है और बुमराह की मौजूदगी भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट या नहीं? जानें कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लेकर क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो