scriptCSK vs SRH: सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर! एसआरएच से हार के बाद भड़के एमएस धोनी ने किसी को नहीं बख़्शा | CSK vs SRH Highlights MS Dhoni told the reasons for defeat against Sunrisers Hyderabad | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs SRH: सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर! एसआरएच से हार के बाद भड़के एमएस धोनी ने किसी को नहीं बख़्शा

CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 में सीएसके को अपने होम ग्राउंड पर एसआरएच के खिलाफ पांच विकेट से हार मिली है। ये चेन्‍नई की 7वीं हार है। इस हार के साथ ही उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें भी लगभग खत्‍म हो गई हैं। इस हार के बाद कप्‍तान एमएस धोनी ने अपने प्‍लेयर्स की जमकर क्‍लास लगाई।

भारतApr 26, 2025 / 09:28 am

lokesh verma

MS Dhoni
CSK vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला शुक्रवार 25 अप्रैल को चेपॉक में सीएसके और एसआरएच के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की ये टूर्नामेंट में 9 मैचों में से 7वीं हार है और वह पॉइंट्स टेबल में महज दो अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है। अब उसका यहां से प्‍लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। हैदराबाद के खिलाफ घर में मिली हार के बाद सीएसके कप्‍तान एमएस धोनी बेहद निराश नजर आए। मैच के बाद उन्‍होंने अपने खिलाडि़यों पर जमकर भड़ास निकाली और एक-एक कर सबको लपेटा।

संबंधित खबरें

155 रन का स्कोर उचित नहीं था- धोनी

एमएस धोनी ने कहा कि हम लगातार विकेट खोते रहे। जबकि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 रन का स्कोर उचित नहीं था, क्योंकि यह बहुत ज़्यादा टर्न नहीं कर रहा था। हां, 8-10वें ओवर के बाद यह तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ा दो-तरफ़ा हो गया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था, जो सामान्य से अलग था। मुझे लगता है कि हम बोर्ड पर कुछ और रन बना सकते थे। 

‘हम 15-20 रन से पीछे रह गए’

उन्‍होंने कहा कि दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली, हमारे स्पिनरों की गुणवत्ता अच्छी थी और उन्होंने सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी की, क्‍योंकि गेंद थोड़ा रुककर भी आ रही थी, लेकिन हम 15-20 रन से पीछे रह गए। मुझे लगता है कि ब्रेविस ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की और हमें मध्य क्रम में कुछ ऐसा ही करने की ज़रूरत थी, जहां स्पिनरों के आने पर हम थोड़ा संघर्ष करते हैं। यह एक ऐसा समय है जब हमें अपने क्षेत्र में बड़े शॉट खेलने की कोशिश करनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

सीएसके की 5 विकेट से हार के बाद टूटा फैंस का दिल, एसआरएच की प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें जगीं

‘अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे’

धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि हम यहीं कमी कर रहे हैं और मध्य में अच्छी गति से स्पिनरों के खिलाफ़ वास्तव में हावी होने या रन बनाने में सक्षम नहीं हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में अगर आपके पास एक या दो क्षेत्र हैं, जहां आप कमियों को दूर कर सकते हैं तो यह अच्छा है, लेकिन अगर आपके अधिकांश खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है।

‘बदलाव करना ही होगा’

अगर आपके चार खिलाड़ी एक ही समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आपको वह बदलाव करना ही होगा, क्योंकि आप बस चलते नहीं रह सकते। क्योंकि हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं, खेल बदल गया है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हमेशा 180-200 होता है, लेकिन परिस्थितियों का आकलन करें और फिर बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करें।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs SRH: सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर! एसआरएच से हार के बाद भड़के एमएस धोनी ने किसी को नहीं बख़्शा

ट्रेंडिंग वीडियो