scriptइंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के हित में BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस पुराने कोच की हुई वापसी | BCCI has reinstated T Dilip as the fielding coach for the senior men’s Indian team | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के हित में BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस पुराने कोच की हुई वापसी

T. Dilip : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को एक साल के अनुबंध पर साइन किया है।

भारतMay 28, 2025 / 12:00 am

satyabrat tripathi

team india

Team India – File Photo (Photo Credit: IANS)

BCCI reinstates T. Dilip as fielding coach for Team India: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हटाए गए फील्डिंग कोच टी दिलीप को भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में बहाल कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को एक साल के अनुबंध पर साइन किया है।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक विदेशी फील्डिंग कोच की तलाश थी, लेकिन उन्हें उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल सका। ऐसे में बोर्ड को टी दिलीप को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त करने का फैसला किया। फील्डिंग कोच टी दिलीप अब इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Padma Awards 2025: पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और पूर्व फुटबॉलर आईएम विजयन को पद्मश्री पुरस्कार

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टी दिलीप एक बेहतरीन कोच हैं। उन्होंने तीन साल से अधिक समय तक टीम के लिए बेहतरीन काम किया। वह भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को बहुत करीब से जानते हैं, इसलिए उन्हें एक बड़ी सीरीज ( भारत का इंग्लैंड दौरा) के लिए टीम में शामिल करना अच्छा ही होगा।

इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून को होना है। भारतीय टीम यहां इंग्लैंड से पहला टेस्ट 20 जून, दूसरा 2 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 23 जुलाई और 5वां टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहले टीम की घोषणा कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

LSG vs RCB: सीजन के आखिरी मुकाबले में पंत ने मचाया कोहराम और जड़ दिया शतक, RCB को हो सकता है नुकसान

इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है– शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के हित में BCCI ने उठाया बड़ा कदम, इस पुराने कोच की हुई वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो