scriptथाने के स्वागत कक्ष में बैठे थे दो युवक, पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ ये बड़ा खुलासा | Churu two youths were sitting reception room of Sadulpur police station when police interrogated them big revelation was made | Patrika News
चूरू

थाने के स्वागत कक्ष में बैठे थे दो युवक, पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ ये बड़ा खुलासा

Churu Police News: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सादुलपुर थाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप कहेंगे कि क्या ऐसा संभव है। लेकिन हुआ ऐसा ही है, जैसा आप नीचे खबर में पढ़ेंगे।

चूरूMay 26, 2025 / 05:14 pm

Kamal Mishra

Churu Police

आरोपी गिरफ्तार (फोटो-पत्रिका)

Churu Crime News: सादुलपुर में स्थानीय पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई की है। चौंकाने वाली बात यह कि पुलिस थाने के स्वागत कक्ष में ही दो युवक हथियार लेकर बैठे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हाल ही में हुए शराब ठेके पर फायरिंग के मुख्य आरोपी हैं।

संबंधित खबरें


थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया, रविवार को थाने में दो युवक संदिग्ध अवस्था में स्वागत कक्ष में बैठे थे। पुलिस ने जब उनसे थाने आने का कारण पूछा तो वे घबरा गए। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई, जिसमें उनके कपड़ों से दो अवैध देशी कट्टे पिस्तौल बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ नोटी पुत्र राजकुमार, जाति जांगिड़, उम्र 24 वर्ष और विरेंद्र उर्फ अंकुश पुत्र रतनलाल, जाति मेघवाल, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले के बहल थाना क्षेत्र के शेरला गांव के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें

ड्राइवर को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर तेजपाल की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया था कब्जा


पुलिस के अनुसार, दोनों युवक करीब दो सप्ताह पहले सादुलपुर में शराब ठेके पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे, जिसके बाद से फरार चल रहे थे। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के सुपरविजन में मामले की जांच की जा रही थी। थानाधिकारी और जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस प्रकरण को सुलझाया और अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


अन्य की गिरफ्तार जल्द


थानाधिकारी ने बताया कि सचिन उर्फ नोटी और विरेंद्र उर्फ अंकुश दोनों ही फायरिंग प्रकरण के मुख्य अभियुक्त हैं। उनसे पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी करेगी। इस कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। साथ ही पुलिस की सतर्कता और सजगता की सराहना की जा रही है।

Hindi News / Churu / थाने के स्वागत कक्ष में बैठे थे दो युवक, पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ ये बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो