साढ़े तीन किलो चांदी और सोने की पॉलिश वाली पोशाक
नीमच (मध्यप्रदेश) के एक अनाम भक्त ने अक्टूबर 2024 में सांवलिया सेठ को एक बेशकीमती पोशाक भेंट की थी। इस पोशाक को करीब साढ़े तीन किलो चांदी से तैयार किया गया था, जिस पर विशेष सोने की पॉलिश कराई गई थी। भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा, लेकिन मंदिर समिति के अनुसार यह चढ़ावा अपने आप में बेहद दुर्लभ था।
एक किलो का सोने का बिस्किट
दिसंबर 2024 में एक और अनजान भक्त ने सीधे मंदिर ट्रस्ट को एक किलो वजन का शुद्ध सोने का बिस्किट सौंपा। बताया जाता है कि इस भक्त की बड़ी मनोकामना पूरी हुई थी, लेकिन उन्होंने न तो अपनी पहचान बताई और न ही कोई तस्वीर ली। मंदिर प्रशासन ने इसे सीधे मंदिर कोष में जमा कर लिया।
चांदी की हथकड़ी – मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया उपहार
25 सितंबर 2021 को एक खास घटना चर्चा में रही जब एक भक्त ने सांवलिया सेठ के दरबार में चांदी की हथकड़ी भेंट की। बताया गया कि यह भक्त किसी आपराधिक मामले में फंसा था और उसने मन्नत मांगी थी कि यदि जेल जाने से बच गया, तो वह विशेष चढ़ावा चढ़ाएगा। मन्नत पूरी होने के बाद वह व्यक्ति आया और चांदी की हथकड़ी चढ़ा गया।
चांदी-लकड़ी का रथ और पालकी
पिछले साल अक्टूबर में गुजरात से आए दो गुमनाम श्रद्धालुओं ने सांवलिया सेठ के लिए एक शानदार रथ और पालकी भेंट की। यह रथ चांदी और लकड़ी से तैयार किया गया था, जिसमें करीब 23 किलो चांदी का प्रयोग हुआ। इस रथ का उपयोग मंदिर के विशेष अवसरों पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में किया जाता है।