scriptRajasthan Rain: राजस्थान में यहां मौसम ने ली करवट, हुई जोरदार बरसात, दिन में ही छा गया अंधेरा | Rajasthan Rain: The weather changed here in Rajasthan, it rained heavily, it became dark during the day | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां मौसम ने ली करवट, हुई जोरदार बरसात, दिन में ही छा गया अंधेरा

Rajasthan Rain: मौसम ने अचानक करवट ली और बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

चित्तौड़गढ़May 11, 2025 / 05:42 pm

Santosh Trivedi

rajasthan rain
चिकारड़ा। मौसम में आए परिवर्तन के चलते रविवार को सुबह आसमान में तल्ख तेज धूप नजर आई। जिसने ग्रामीणों को पसीने से तरबतर कर दिया । लेकिन दोपहर बाद फिर मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। धूल भरी आंधियां चली। होर्डिंग – बैनर उड़ गए और दिन में ही अंधेरा सा छा गया।
बादल गरजे और कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई। बता दें की इससे एक दिन पूर्व ही प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक मेघ रिमझिम के साथ जमकर बरसे। जिससे जगह-जगह पानी भर गया।
बादल छाने और ठंडी हवा चलने से गर्मी का काफूर हो गई ओर मौसम सुहाना हो गया। पिछले एक सप्ताह से मौसम में आए बदलाव के चलते ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली ।
बिन मौसम बरसात के चलते आषाढ़ ज्येष्ठ माह में चलने वाले राती जगे शादी ब्याह के कार्यक्रमों में आयोजनकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन यहां यह बता दे की छुटपुट नुकसान के साथ कोई भी बड़ी जनहानि नहीं हुई। खेतों और जंगल में पड़ी मवेशियों के लिए घास सुखला बरसात से भीगता रहा। किसानों ने तिरपाल ढककर सुखला कड़बी का बचाव किया ।

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां मौसम ने ली करवट, हुई जोरदार बरसात, दिन में ही छा गया अंधेरा

ट्रेंडिंग वीडियो