अब तक 7.91 करोड़ लगाए पौधे
मंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले साल केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार को 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। राज्य सरकार ने इसके मुकाबले 7.35 करोड़ करोड़ पौधे लगाए थे। इस बार योजना में लक्ष्य बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया। इसमें 27 जुलाई को राज्य स्तरीय वन महोत्सव में एक ही दिन में 2.51 लाख पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक 7.91 करोड़ पौधों का रोपण किया जा चुका है।
फोटो के साथ पहली बार हो रही जियो टैगिंग
राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माह के अभियान की शुरुआत की थी। पिछले साल केन्द्र की ओर से दिए गए लक्ष्य से अधिक पौध रोपण करने पर प्रधानमंत्री ने मन की बात भी राजस्थान का उल्लेख किया था। उन्होने कहा कि हरियालो राजस्थान योजना के तहत वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर पौधे लगाने पर फोटो के साथ जियो टैगिंग पहली बार की जा रही है, पिछसे साल सिर्फ जियो टैगिंग की गई थी। सभी सरकारी विभाग, स्कूल, एनजीओ सब मिलजुल कर पौधे लगाए जा रहे हैं। राजस्थान को मॉडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से हम ही नहीं पूरा विश्व इससे जूझ रहा है। पौधा लगाकर ही प्रकृति के संरक्षण करने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।