scriptएमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई | mp news Sub-Engineer and Employment Assistant Caught Red-Handed Taking 30 thousand Major Action by EOW | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में उपयंत्री और रोजगार सहायक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

छिंदवाड़ाJul 18, 2025 / 08:40 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में एक और रिश्वतखोरी का मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां उपयंत्री और रोजगार सहायक 65 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि निर्माण निरीक्षण के संबंध में रिश्वत मांगी जा रही थी।

दरअसल, फरियादी लालजी सोलंकी निवासी खिरखिरी चौरई के द्वारा ईओडब्ल्यू जबलपुर को 15 जुलाई शिकायत की गई कि उसके भाई की पत्नी आरती वर्मा खिरखिरी की सरपंच है। ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण और नाली निर्माण के काम के निरीक्षण और काम पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में उपयंत्री नीरज डेहरिया 50 हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे।

30 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए उपयंत्री-रोजगार सहायक


शिकायत की सत्यापन प्रकिया के बाद 18 जुलाई कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने उपयंत्री तथा रोजगार ग्राम सहायक को चौरई में गायत्री मंदिर के पास सुबह 11.40 बजे एक साथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पहली किस्त के रूप में उपयंत्री नीरज डेहरिया 25 हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा पांच हजार रुपए ले रहे थे।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए उपयंत्री और रोजगार सहायक, ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो