30 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए उपयंत्री-रोजगार सहायक
शिकायत की सत्यापन प्रकिया के बाद 18 जुलाई कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने उपयंत्री तथा रोजगार ग्राम सहायक को चौरई में गायत्री मंदिर के पास सुबह 11.40 बजे एक साथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पहली किस्त के रूप में उपयंत्री नीरज डेहरिया 25 हजार रुपए और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा पांच हजार रुपए ले रहे थे।