script538 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक जोड़ा निकाह पढकर शादी के बंधन में बंधा | 538 couples exchanged garlands and tied the knot by reciting Nikaah | Patrika News
छतरपुर

538 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक जोड़ा निकाह पढकर शादी के बंधन में बंधा

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों के लिए मदद करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वे अपनी बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से नहीं कर पाते थे।

छतरपुरApr 26, 2025 / 10:47 am

Dharmendra Singh

samuhik vivah

मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह

छतरपुर. मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना अंतर्गत छतरपुर नगर पालिका द्वारा 539 जोड़ों का विवाह धूमधाम और धार्मिक विधियों से संपन्न कराया गया। यह विवाह समारोह मेला ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें वर और वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधे।

फूलों की बौछार करके आशीर्वाद दिया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन छतरपुर नगरपालिका द्वारा शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस सामूहिक विवाह समारोह में 538 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से और 1 जोड़े का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। सभी वर-वधुओं को समारोह में फूलों की बौछार करके आशीर्वाद दिया गया, जिससे यह दिन उनके जीवन का यादगार क्षण बन गया।

49 हजार रुपए का चेक और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। जिन परिवारों के पास विवाह का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं होती, उनके लिए यह योजना एक आशीर्वाद साबित हो रही है। इस योजना के तहत नगर पालिका द्वारा 539 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को 49 हजार रुपए का चेक और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बुंदेली विवाह गीतों की शानदार प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राम सिंह द्वारा किया गया और नीलम तिवारी एंड पार्टी ने बुंदेली विवाह गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों के लिए मदद करना है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वे अपनी बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से नहीं कर पाते थे। अब इस योजना के माध्यम से उन बेटियों को समाज में सम्मानित तरीके से शादी का अवसर मिल रहा है।

ये रहे महत्वपूर्ण अतिथि

इस समारोह में प्रदेश सरकार के विभिन्न पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक जुझार सिंह, उमेश शुक्ला, चंद्रभान सिंह गौतम, नगर पालिका उपाध्यक्ष विकेन्द्र वाजपेयी, मिन्टू पंडा सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और पार्षदगण उपस्थित थे।

प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल थे

कलेक्टर पार्थ जैसवाल, उप संचालक राजीव सिंह, सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़, उपयंत्री नीतेश चौरसिया, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, सिटी मिशन मैनेजर सीपी गुप्ता, शिवानी असाटी और स्टोर प्रभारी पंकज जैन सहित अन्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी इस समारोह में उपस्थित थे।

Hindi News / Chhatarpur / 538 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक जोड़ा निकाह पढकर शादी के बंधन में बंधा

ट्रेंडिंग वीडियो