scriptPost Office की PPF स्कीम से कैसे बनें करोड़पति? सिर्फ 12,500 रुपये मंथली करना होगा निवेश, समझिए कैलकुलेशन | Post Office Scheme How to get 1 crore in ppf know return calculation | Patrika News
कारोबार

Post Office की PPF स्कीम से कैसे बनें करोड़पति? सिर्फ 12,500 रुपये मंथली करना होगा निवेश, समझिए कैलकुलेशन

PPF Return: जरूरी नहीं है कि आप रिस्की इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके ही बड़ा फंड तैयार करें, आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में इन्वेस्ट करके भी करोड़पति बन सकते हैं।

भारतJul 29, 2025 / 09:58 am

Pawan Jayaswal

How to get 1 Crore in PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड से लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

Post Office PPF Return: अमीर बनना कौन नहीं चाहता। हर कोई चाहता है कि वह करोड़पति बने। लेकिन अमीर बनने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। इसके लिए अनुशासन, धैर्य और सतत निवेश की जरूरत होती है। आप हर महीने एक छोटी रकम इन्वेस्ट करके भी करोड़पति बन सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप शेयर मार्केट जैसे रिस्की इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में ही पैसा लगाएं। आप पोस्ट ऑफिस जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में निवेश करके भी अमीर बन सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपकी वाइफ भी वर्किंग हैं, तो दोनों हर महीने अपनी सैलरी से 6,250-6,250 रुपये बचाकर भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Public Provident Fund में कितना मिलता है रिटर्न?

PPF में इस समय 7.1% सालाना ब्याज दर मिल रही है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। यह सरकार समर्थित स्कीम है। सरकार हर 3 महीने में इसकी ब्याज दर तय करती है। पीपीएफ में मिला ब्याज टैक्स फ्री रहता है। पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 रुपये जमा करा सकते हैं। वहीं, अधिकतम लिमिट 1,50,000 रुपये है। यह रकम आप एकमुश्त या फिर किस्तों में जमा करा सकते है। पीपीएफ में किये गए निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।

PPF में कौन खुलवा सकता है खाता?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में एक वयस्क भारतीय सिटीजन अकाउंट खुलवा सकता है। अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, तो उस व्यक्ति के नाम पर अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक व्यक्ति द्वारा सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आप बैंक में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं।

क्या PPF में मैच्योरिटी को आगे बढ़ा सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। इसके बाद आप पोस्ट ऑफिस में एप्लीकेशन देकर इस मैच्योरिटी अवधि को 5-5 साल आगे बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद स्कीम में आगे योगदान करें, या फिर बिना योगदान के भी मैच्योरिटी आगे बढ़ा सकते हैं। दोनों स्थितियों में आपको पीपीएफ ब्याज दर मिलती रहेगी।

PPF से कैसे बनाएं 1 करोड़ रुपये का फंड?

पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये यानी 12,500 रुपये महीना इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप हर महीने पीपीएफ में 12,500 रुपये डालते हैं, तो 25 साल में 1,03,08,015 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 37,50,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 65,58,015 रुपये ब्याज आय होगी। अगर आप 25 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करते हैं, तो 50 साल की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी।

Hindi News / Business / Post Office की PPF स्कीम से कैसे बनें करोड़पति? सिर्फ 12,500 रुपये मंथली करना होगा निवेश, समझिए कैलकुलेशन

ट्रेंडिंग वीडियो